महुआडांड़: नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में पहुंचे सांसद सुनील सिंह, ग्रामीणों के बीच बांटा चश्मा

सांसद ने आदर्श ग्राम सोहर पाठ में स्ट्रीट लाइट के लिए भूमि पूजन में किया

सांसद ने सुना ग्रामीणों की समस्याएं, समस्याओं को दूर करने का दिए आश्वाशन

महुआडांड। प्रखंड अंतर्गत ग्राम पकरीपाठ स्थित चर्च पारिस में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में सैकड़ो लोगों ने अपने नेत्र का जांच कराएं। शिविर के मुख्य अतिथि सांसद सुनील कुमार सिंह के द्वारा लोगो के बीच चश्मा का वितरण किया गया। मौके पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के जांच शिविर के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक उपचार पहुंचता है। नेत्र शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, आंखों को रौशनी देना एक पुण्य का कार्य है, इसलिए ऐसे कार्यक्रम सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थानों के ओर से भी होने चाहिए। जिसके बाद स्थानीय सांसद सुनील कुमार अपने दौरे में आदर्श सांसद ग्राम सोहर पाठ पहुंचे। जहां उन्होंने स्ट्रीट लाइट के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों से मिलते हुए लोगों की समस्याओं को भी सुना।

मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि विनीत मधुकर, महुआडांड़ हिंदू महासभा अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिप सदस्य इस्तेला नगेसिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंभू प्रसाद, दीपेंद्र नाथ शाह, विश्वनाथ राम, समेत भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!