रंजीत कुमार यादव
कुंदा(चतरा)। जिप अध्यक्ष ममता देवी सोमवार को पूजा करने पर्यटक स्थल महादेव मठ पहुँचे। मंदिर में मत्था टेक कर क्षेत्र के लोगों के लिये कुसल-मंगल की कामना की। इस दौरान राजा गढ़, सूर्यकुंड, शिव गुफा समेत अन्य जगहों का भ्रमण किया।
जिप अध्यक्ष ने कहा कि महादेव मठ के चारों ओर पेड़-पौधा व पहाड़ से घिरा हैं। बीच मे नदी और नदी के किनारे मंदिर काफी आकर्षक का केंद्र है। यहाँ के प्रकृति देखने लायक है। मंदिर परिसर में जिला परिषद से बने योजना की जांच किया। कहा कि महादेव मठ पर्यटक के क्षेत्र में विकास किया जाएगा। हाल ही में पर्यटक विभाग की बैठक में पारित योजना स्ट्रीट लाइट, शौचालय, गढ़वाल, पीसीसी, जल मीनार निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार किया गया हैं। जल्द ही निविदा निकालकर योजना का निर्माण कराया जाएगा। वही कुंदा मुखिया सह मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार साहु ने सीढ़ी के ऊपर छतरी, कुंदा पंचायत भवन से यज्ञ मंडप स्थित सीढ़ी तक पीसीसी पथ, जल संचय हेतु डेम का निर्माण कराने की मांग रखा। जीप अध्यक्ष ने कहा कि राशि को देखते हुए योजना का निर्माण कराया जाएगा।
मौके पर महंत दीनदयाल जी महाराज, मोहन वैद्य, प्रतापपुर के जीप सदस्य प्रतिनिधि संतोष राणा, योगियारा मुखिया आशीष भारती, भुईया समाज के प्रखंड अध्यक्ष संजय भारती, सुमन दास, रवि वर्मा, सतेंद्र सिंह, लवकुश गुप्ता, अजय भारती समेत कई लोग मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे