केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के मनातू में पंचायत स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बैठक किया गया। बैठक में पंचायत कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष विजय कुमार भोक्ता, सचिव राहुल कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लाल बिहारी गंझू, संरक्षक रूपन भोक्ता को बनाया गया।
बैठक इंटक के प्रदेश सचिव अंकित राज उर्फ सुमित ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतो में कोर कमेटी का गठन कर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। साथ ही कई विकास योजनाओं का अनुशंसा पत्र ग्रामीणों की मौजूदगी में सौपा गया। उन्होंने कहा कि मनातू पंचायत के लोगों के लिए सबसे बड़ी मांग गदुर बिगवा नदी पर पुल निर्माण कार्य चालू होगा। विधायक अंबा प्रसाद के प्रयास से पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान हो गई है।
कोर कमेटी गठन के दौरान मनातू पंचायत के कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी के सदस्यता ग्रहण की। सभी को कांग्रेस पार्टी का अंग वस्त्र प्रदान करके स्वागत किया गया। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले में दिलीप कुमार,मनोज कुमार, दीपक कुमार, शंभू गंझू, रामकिशन राम, कार्तिक गंझू, बबीता देवी, लीलावती देवी, रणजीत नायक, कुलदीप गंझू, चंद्र गंझू, जगदीश गंझू, मनोज गंझू, प्रेम गंझू, रोहन गंझू, अजीत उरांव, भुवनेश्वर गंझू, अनिल गंझू,संतोष उरांव, सुरेश उरांव, विजय गंझू, प्रीतम भोक्ता, सोमर गंझू,नागेश्वर गंझू, महेंद्र गंझू, निर्मल गंझू, क्रिस्टोफर एकका, कल्याण होरो, टेकन गंझू,सुशील तिर्की, कविता देवी, बिक्रम गंझू, नंदकिशोर गंझू सहित पंचायत क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीण महिला पुरुष थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे