मनातू पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र मनातू पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ अमित कुमार, सीओ राम रतन वर्णवाल, उप प्रमुख अमेरिका महतो, मुखिया देवंती देवी, पंसस चरमी देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ अमित कुमार वा सीओ राम रतन वर्णवाल ने ग्रामीणों को राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण कारी योजनाओं का जानकारी दिए। साथ ही लोगो को बढ़ चढ़ कर योजनाओं का लाभ लेने का अपील किये। शिविर में जेएसएलपीएस के महिला संगठन के 47 समूहों के बीच सीआईएफ लोन 38 लाख 50 हज़ार, 2 समूह को सीसीएल लोन 12 लाख वा 33 समूहों के बीच 4.95 लाख रुपए का लोन वितरण किया गया। इसके अलावा अबुआ आवास के 700 आवेदन, कल्याण विभाग में 166 आवेदन, कृषि विभाग में 3 केसीसी, 5 पेंशन, मनरेगा में 30 जॉब कार्ड, 22 बिरसा कूप, बीओआई बैंक में 10 खाता खोला गया। वही मनरेगा योजना में 100 दिन काम करने वाले 5 मजदूरों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, बीपीओ सुमन कुमार, एमओ रवि राजा, रवींद्र पांडे, सलामत अंसारी, चंद्रिका रजक, विनोद महतो, रोजगार सेवक जुगेश कुमार, लालबिहारी गंझू, तिलेश्वर महतो समेत कई लोग शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!