मनरेगा लोकपाल ने कुंदा प्रखंड में मनरेगा योजनाओं का किए जांच



रंजीत कुमार यादव

कुंदा। मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में चल रहे मनरेगा योजना के कार्यों की जांच की। निरीक्षण से पूर्व उन्होंने प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक कर पंचायत वार योजनाओं की जानकारी लिया। तपश्चात उन्होंने कई गांव में जा कर आम बागवानी, मेढबंधी, कूप, दीदीबाड़ी समेत कई योजनाओं की जांच कर मनरेगाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अमलोगों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा कर विकास कार्य को गति दें। योजना में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतने की बात कही। कई मनरेगा मजदूरों ने समय पर मजदूरी भुगतान नहीं मिलने की शिकायत लोकपाल से किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ खगेश कुमार, बीपीओ अजय सिन्हा, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीएफटी शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!