Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मनरेगा योजना से लगी आम बागवानी को उपद्रवियों ने किया नष्ट, लाभुक ने बीडीओ वा थाना प्रभारी से किये शिकायत कार्रवाई का मांग



प्रकाश कुमार

प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के योगिडीह पंचायत के ग्राम गिद्धा में लगे मनरेगा योजना से आम बागवानी को उपद्रवियों के द्वारा नष्ट कर दिया गया है। एक तरफ पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार जगह जगह पर वृक्षारोपण कर रही हैं। वहीं दूसरे ओर मनचले उपद्रवियों के द्वारा पेड़ो का नष्ट कर दिया जा रहा है। आम बागवानी योजना सत्र 22-23 के तहत लगाया गया था। योजना नासरीन खातून पति हदीश अंसारी का बताया जा रहा है। इस संदर्भ में मो० ऐनुल अंसारी ने बताया कि सभी पौधों को मेहनत करके बड़ा किया था। लेकिन अज्ञात लोगो के द्वारा इसे नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने लोगो पर सख्त कार्रवाई  करने का मांग पुलिस प्रशासन से किए हैं।

इस मामले में लाभुक के द्वारा  प्रतापपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया गया। घटना के आलोक में रविवार को योगिडीह के मुखिया वीरेंद्र यादव, व रोजगार सेवक सुनील कुमार घटनास्थल पहुंच कर जानकारी लिए। इस मौके पर मो. सरवर आलम, मो. कासिम अंसारी, मो. ऐनुल अंसारी, जैनुल मियां, मो० अरसद, मो. इरफान, मो. असलम, कुरआन सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!