कुछ लोग बिना काम कराए निकालना चाहते मजदूरों का पैसा:- रोजगार सेवक
केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के बारियातू रोजगार सेवक असगर अली के द्वारा मनरेगा योजना में मजदूरों का डिमांड करने के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप ग्रामीणों वा जनप्रतिनिधियों ने लगाया हैं। इस संबंध में ग्रामीणों वा जनप्रतिनिधियों ने लिखित शिकायत बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से किए और रोजगार सेवक असगर अली को पंचायत से हटाने का मांग किए हैं।
आवेदन में ग्रामीणों ने कहा हैं की योजना में मजदूर लगने के बावजूद रोजगार सेवक के द्वारा डिमांड नही किया जाता हैं। साथ ही डिमांड के बदले प्रति डिमांड 500 रुपया का मांग किया जाता हैं। और नही देने पर मजदूरों का डिमांड नही किया जाता। साथ ही योजना के कुल राशि का 10 प्रतिशत कमीशन भी मांगा जाता हैं। इसके अलावा योजना के जियो टैग में 2000 लिया जाता है। जिससे लोग काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने रोजगार सेवक को पंचायत से हटाने का मांग किए हैं।
वही रोजगार सेवक असगर अली ने कहा कि कुछ लोग बिना काम कराए मजदूरों का डिमांड करने बोलते हैं। नही करने पर इस तरह का आरोप लगा रहे हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे