केरेडारी (हजारीबाग)। प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार के निर्देशानुसार केरेडरी के सभागार में विशेष मनरेगा दिवस एवं बिरसा हरित ग्राम योजना वर्ष 2025-26 हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार ने की। जबकि संचालन सीएफपी रणजीत कुमार के द्वारा किया।
कार्यशाला में उपस्थित सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक ,बीएफटी सीएफपी, बागवानी सखी, एवं महिला मेट के सदस्यों को बिरसा हरित ग्राम योजना के चयन एवं क्रियांवन पर विस्तृत जानकारी देते हुए ससमय कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही विशेष मनरेगा दिवस के उपलक्ष्य पर वर्ष 2023-24 में मनरेगा में बेहतर कार्य करने वाले मुखिया पार्वती देवी सलगा, सलगा पंचायत सचिव लेश्वर गोप, सलगा ग्रा. रो. से. नन्द किशोर राम, गर्री विनोद तिर्की, रविंद्र कुमार हेवई, उदेश्वर सिंह बुंडू, बलिन्द्र रविदास पाताल, जुगेशवर प्रषाद मनातू एवं बीएफटी अर्जुन महतो, राजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रखड़ आपूर्ति पदाधिकारी रवि राजा, जेएसएलपीएस बीपीएम बिपिन कुमार, सहायक अभियंता विशाल कुमार, कनीय अभियंता राहुल रजवार, अंकित कुमार पाण्डे समेत सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव ,रोजगार सेवक, बीएफटी ,महिला समूह की सदस्या ,महिला मेट उपस्थित थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे