मनरेगा के तहत निर्माणाधीन कुआं का चाल धंसा, एक मजदूर की मौत एक गंभीर

कुआं में जमा पानी निकालनें के लिए डूबे थे दोनों मजदूर, चाल धंसने से दबे

जामताड़ा। जामताड़ा कुंडहित प्रखंड अंतर्गत बागडेहरी थाना क्षेत्र के निजमनधारा में मनरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन कुआं में मिट्टी का चाल में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक मजदूर कालीपाथर गाँव के साधन माल (50) वर्ष, वा घायल मजदूर उत्तम घोष (40) वर्ष निजमनधारा गाँव का रहने वाला हैं।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया की बागडेहरी थाना क्षेत्र के निजमनधारा में निर्माणाधीन कुआं में जमा पानी निकालने के लिए दो मजदूर कुआं के अंदर गए थे। इसी दौरान ऊपर से मिट्टी धंस गया। जिससे दोनो मजदूर दब गए। अन्य मजदूरों का शोर सुन कर ग्रामीण आनन फानन में कुआं पहुंचे और ग्रामीणों के द्वारा जेसीबी से मिट्टी को हटा कर दोनों मजदूरों को बाहर निकाला। तब तक एक मजदूर की मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरे को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए प. बंगाल के सिउड़ी ले गया।

घटना की सूचना मिलते ही कुंडहित बीडीओ जमाले राजा, सीओ अमित किस्कू, बागडेहरी थाना प्रभारी राम पुकार शर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिए। और पीड़ित परिवार को मदद करने का भरोसा जताया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!