केरेडारी। आगामी विधान सभा चुनाव में सभी मतदाताओं को मतदान में शामिल होने वा स्वच्छ मतदाता सूची बनाने को लेकर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्य बीएलओ के द्वारा किया जा रहा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ घर घर सर्वे कर मतदाता सूची में नाम नए मतदाताओं जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 और किसी प्रकार की त्रृटि निराकरण के लिए प्रपत्र 8 प्राप्त भर कर ऑनलाइन करने का कार्य शुरू कर दिया गया।
शुक्रवार को केरेडारी अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी राम रतन वर्णवाल के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ के कार्यों का जांच किया गया। इस दौरान श्री वर्णवाल ने बीएलओ के साथ गांव में घर घर घुम कर चुनाव आयोग के द्वारा जारी पत्र चिपका कर चुनाव में शत प्रतिशत वोट करने पर जोर दिए।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे