Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन को लेकर पर्यवेक्षकों व बीएलओ के साथ सीओ ने किया बैठक, दिए कई दिशा निर्देश



केरेडारी। आगामी 27 अक्टूबर को बूथों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन को लेकर अंचलाधिकारी ने पर्यवेक्षकों व बीएलओ के साथ बैठक किए। बैठक में सहायक निर्वाची, निबंधन सह अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने पर्यवेक्षकों व बीएलओ को बैठक कर मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन का दिशा निर्देश दिए। अंचलाधिकारी ने कहा 27 अक्टूबर शुक्रवार को सभी बीएलओ को सुबह 11:00 बजे से अपने बूथ पर प्रपत्र 6,7 व 8 के साथ उपस्थित रहकर आम जनों के बीच मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन करना है। ताकि लोग अपने सभी तरह के त्रुटि को देख सकें। उन्होंने बताया 28 व 29 अक्टूबर तथा 4 व 5 नवम्बर को बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर विशेष कैप आयोजित होंगे। जिसमे सभी प्रपत्रों पर काम किये जायेंगे। बताया कि इस अवधि में निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़ गीता चौबे का भी क्षेत्र के बूथों पर विजिट होगा। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 28 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक समावेशी सप्ताह अभियान आयोजित होगा। जिसमें छुटे हुए 18 वर्ष से ऊपर शत प्रतिशत युवा ,दिव्यांग, बुजुर्ग आदि का पंजीकरण किया जायेगा।


बैठक में पर्यवेक्षक हाकिम मियां,सुरेश प्रसाद सिंह,तालेश्वर राम, तालेश्वर गोप, प्रवीण कुमार, मंजीत सिंह, अजमेरी खातून, रेखा देवी, तैयब हुसैन समेत कई बीएलओ मौजूद थे। ज्ञात हो कि केरेडारी अंचल के 90 व टंडवा अंचल के 20 बूथों का संचालन व निगरानी यहीं से किया जाता है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!