केरेडारी। मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण को लेकर चुनाव कर्मियों का बैठक केरेडारी मुख्यालय सभागार में किया गया। बैठक ।में केरेडारी प्रखंड के बीएलओ वा पर्यवेक्षक शामिल हुवे। बैठक में बीते लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान प्राप्त त्रृटियों का निराकरण और आगामी विधानसभा चुनाव में स्वच्छ मतदाता सूची के साथ शत प्रतिशत मतदान कराने हेतू एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण पर चर्चा किया गया। पुनर्निरीक्षण कार्य 25 जून 2024 से किया जायेगा।
बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने पुनर्निरीक्षण कार्य को पारदर्शिता, स्वच्छता के साथ बीएलओ और पर्यवेक्षक के सहयोग से पुरा करने का निर्देश दिए। इस अभियान के दौरान बीएलओ द्वारा घर घर सर्वे कर मतदाता सूची में नाम जोडने, मतदाता सूची में प्राप्त त्रृटि तथा मृत मतदाता, स्थायी रुप से बाहर रहने वाले मतदाता, एक से अधिक मतदाता सूची में किसी मतदाता का नाम हो तो एक जगह से हटाना, ब्लैक और व्हाइट फोटो को कलर फोटो से प्रतिस्थापित करने सहित निर्वाचन संबधी प्राप्त अन्य निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए ससमय कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे