Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मगध सम्राट जरासंध जन्मोत्सव व चंद्रवंशी महासम्मेलन को लेकर चंद्रवंशी समाज ने किया बैठक



23 नवंबर को देव उठनी के दिन मनाया जाएगा 5226 वां जन्मोत्सव

कुमार प्रकाश

प्रतापपुर (चतरा)। मगध के चक्रवर्ती सम्राट महाराजा जरासंध के जन्मोत्सव व चंद्रवंशी समाज महासम्मेलन की तैयारी को लेकर सोमवार को समाज के अध्यक्ष विजय राम चंद्रवंशी के आवास पर समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष विजय राम चंद्रवंशी व संचालन सचिव मिथिलेश कुमार सोनू ने किया। बैठक में 23 नवंबर 2023 देव उठनी (जेठान) के दिन प्रतापपुर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित हो रहे मगध सम्राट जरासंध के जन्मोत्सव एवं विराट चंद्रवंशी महासम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक के बाद मिथिलेश कुमार सोनू ने बताया कि चंद्रवंशी महासम्मेलन एवं महाराजा जरासंध जन्मोत्सव का उद्देश्य अपने समाज को अपने पूर्वजों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के बारे में जानने और समझने की कोशिश है। वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी को यह समझाना है कि हमारा समाज अतीत में कितना समृद्धशाली था। इसके अलावा प्राथमिकता के हमारे समाज में व्याप्त विसंगतियों और कुरीतियों को दूर करना है।

बैठक में विश्वनाथ राम चंद्रवंशी, दामोदर चंद्रवंशी, निर्मल कुमार चंद्रवंशी,बिक्कू चंद्रवंशी,रौशन कुमार चंद्रवंशी,सौगंध कुमार,रविन्द्र कुमार(राबो) मुखिया प्रतिनिधि प्रतापपुर,बीरेंद्र चंद्रवंशी,पवन कुमार चंद्रवंशी, शेखर कुमार चंद्रवंशी, रघुवीर चंद्रवंशी(शिक्षक)व गुड्डू कुमार (जयप्रकाश) अनुज कुमार चंद्रवंशी, अजय राज, संजय चंद्रवंशी, ब्रजमोहन चंद्रवंशी, संजीत कुमार चंद्रवंशी(शिक्षक, शिवनंदन चंद्रवंशी,फलेशर चंद्रवंशी,राजेंद्र चंद्रवंशी,सुदामा चंद्रवंशी,प्राण कुमार चंद्रवंशी, बिरजू चंद्रवंशी, रामनंदन चंद्रवंशी, रघुनंदन चंद्रवंशी, डॉ० रविन्द्र कुमार (रवि), मोहन राम चंद्रवंशी, योगेंद्र कुमार (शिक्षक), निर्मल कुमार चंद्रवंशी, प्राण कुमार वार्ड सदस्य, राजा कुमार, सुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार चंद्रवंशी, सोहन चंद्रवंशी, सकेश कुमार ,संजय चंद्रवंशी, मोहन राम चंद्रवंशी, गजेंद्र कुमार(गाजो), अरुण चंद्रवंशी, दीपक कुमार, मुकुंद चंद्रवंशी, अखिलेश चंद्रवंशी, संदीप चंद्रवंशी, उमेश चंद्रवंशी उप मुखिया योगियारा, रंजीत कुमार, विशाल कुमार, मोहित कुमार, मनीष कुमार, संजय कुमार, संदीप कुमार, राज कुमार, उमेश कुमार, पंकज कुमार, नीरज कुमार, राजू कुमार, धनंजय कु०चंद्रवंशी, अमरदीप चंद्रवंशी, छोटु कुमार, प्राण कुमार, राहुल कुमार, सौंसिल कुमार, राजा कुमार, साकेश कुमार, गौतम कुमार, विष्णुदेव कुमार, अमित कुमार, पीयूष कुमार(सौरभ), अजित कुमार, आनंद कुमार चंद्रवंशी, संदीप कुमार उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!