Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मंत्री सत्यानंन्द भोक्ता ने किया प्रतापपुर का दौरा, एफसीआई गोदाम वा लाभुको के बीच परि संम्पतियो का किये वितरण

 

प्रकाश कुमार|प्रतापपुर

चतरा विधायक सह श्रम नियोजन प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंन्द भोक्ता रविवार को प्रतापपुर का एक दिवसीस दौरा पर पहुंचे। इस दौरान प्रतापपुर राजद कार्यकर्ताओ ने मंत्री को बुके व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत के बाद मंत्री ने मुख्यालय स्थित नव निर्मित नये एससीआई भवन का उद्घाटन विधिवत रूप से पूजा, अर्चना एवं फिता काटकर किया। साथ ही प्रखंड कार्यालय पहुंचकर दर्जनो लाभुको के बीच परि संम्पतियो का वितरण किए।

इस दौरान छात्र-छात्राओ के बीच साइकिल, विक्लांगो के बीच ट्राई साइकिल के आलावे कई लाभुको के बीच अबूआ आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र, सर्वजन पेंशन प्रमाण-पत्र, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन प्रमाण-पत्र एवं सोबरन योजना के तहत धोती-साड़ी का वितरण किया। मौके पर मंत्री सत्यानंन्द भोक्ता ने कहा कि प्रतापपुर में एफसीआई गोदाम का काफी अभाव था, जिससे की गरीबो को चावल बरसात में खराब हो जाता था। लेकिन एफसीआई नये भवन बनने से काफी मात्रा में चावल व गेहूं रखा जा सकता है। आगे कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का समुचित विकास हो रहा है। युवा मंत्री ने जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से 21-50 वर्ष बेटी व बहू को पेंशन देगी। बच्चे के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर बनने के लिए साबित्री बाई फूलो झानो योजना का लाभ दे रही है ।तथा समय पर विद्यालय जाने के लिए सभी बच्चो के साइकिल दिया जा रहा है, तथा भारी पैमाने पर शिक्षको की नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। राज्य में लाखो लोगो को अबूआ आवास देकर बेघर को घर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत 10 प्रतिशत जमा के बाद सवारी, स्कार्पियो व अन्य वाहन को खरीद कर आत्मनिर्भर बन सकते है। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत सभी को गाय, बकरी का लाभ दिया जा रहा है। राज्य के युवा को उद्योग देकर रोजगार से जोड़ना है। वही महिलाओ को बैंको से ऋण देकर आजिविका क्षेत्र को बढावा देते दिया जा रहा है। नशा से होने वाले नुकसान के बार में बताया और कहा कि राज्य के नशा मुक्त बनाने की अपील किया है। वही डीएमएफटी व अन्य योजना चलाकर जिला का विकास हो रही है। प्रतापपुर में अस्पताल भवन, आईटीआई, स्कूल भवन, सड़क समेत कई योजना चलाकर क्षेत्र के विकास किया जा रहा है।

मौके पर एसडीओ सुरेन्द्र उरांव, डीएसओ मनीन्द्र भगत, राजद नेत्री रश्मि प्रकाश, मंजू देवी, मुकेश भोक्ता, सुर्यदेव यादव, जगदीश यादव, जिला मंत्री प्रतिनिधी भोला प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास, अंचल अधिकारी नित्यानंन्द दास, सअनि बिरेन्द्र तिवारी, रकीबुल ईमाम, चन्द्रिका यादव, राजद अध्यक्ष खेदु यादव, विशाल यादव, बुधन यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!