रंजीत कुमार यादव
कुंदा( चतरा)। झारखंड सरकार के मंईयां सम्मान योजना के तहत सोमवार को कुंदा पंचायत भवन में शिविर लगाया गया। शिविर में भारी संख्या में महिलाएं पहुंचे हुवे थे। योजना का ऑनलाइन पोर्टल नही खुलने के वजह से ऑपरेटर परेशान दिखे। सर्वर डाउन होने के कारण योजना का लाभ लिए बिना ही महिलाओं को घर लौटना पड़ा।
महिलाओ ने बताया की यह योजना के शुरू होने से महिलाओ में एक आशा और उम्मीद जगी थी की अब कुछ बेहतर होगा। ऑनलाइन फार्म सबमिट नही होने से निराश महिलाओ ने इस योजना को परेशान करना बताया है। महिलाओ ने कहा खेती के समय में काम छोड़कर शिविर पहुंचे लेकिन काम कराए बिना लौटना पड़ रहा है।
बता दे की गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार ने योजना शुरू की है। मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओ को बैंक खाते में सरकार हर महीने 1000 रुपया भेजेगा।वही महिलाओ ने सरकार से सिस्टम में सुधार करने का मांग किए है
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे