प्रकाश कुमार
प्रतापपुर(चतरा)। भारतीय जनता पार्टी के चतरा लोकसभा उम्मीदवार कालीचरण सिंह गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रतापपुर पहुंचे। उम्मीदवार घोषित होने के बाद कुंदा के रास्ते पहली बार प्रतापपुर पहुंचने पर बलवा दोहर गांव के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी करते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार की अगवानी करते हुए विधायक मोहल्ला स्थित पूर्व विधायक जनार्दन पासवान के आवास पर ले गए जहां आयोजित कार्यक्रम में कई राजद कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया। भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं में मिथलेश यादव, अनवर अंसारी, मोहन यादव, बौध कुमार यादव समेत कई अन्य का नाम शामिल है। कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी चर्चा के बाद भाजपा प्रत्याशी ने नगर भ्रमण किया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता,पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि कपिल पासवान समेत जिला एवं प्रखंड के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे