भरही में आठवीं कक्षा के छात्राओं के बीच किया गया साइकिल का वितरण

प्रकाश कुमार प्रतापपुर (चतरा)।

झारखंड सरकार के द्वारा पूरे राज्य में छात्र छात्रओं को विद्यालय आने जाने में असुविधा न हो इसके लिए पूरे प्रदेश में साइकिल का वितरण कर रही हैं। इस कड़ी में प्रतापपुर प्रखंड के भरही पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरही में आठवीं कक्षा के दर्जनों छात्र एवं छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। वितरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरही के प्रधानाध्यापक ,भरही मुखिया प्रतिनिधि रंजित यादव, पंचायत समिति सदस्य साहिल खान के उपस्थिति में किया गया। वितरण के बाद छात्राओं में हर्ष का माहौल था। वही यह वितरण कल्याण विभाग के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को पढ़ने के लिए किया जा रहा। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय में अध्ययन रत बच्चे समय पर पहुंचे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!