केरेडारी। हजारीबाग एसपी अरविन्द कुमार सिंह मंगलवार को केरेडारी का दौरा किये। इस दौरान एसपी ने एनटीपीसी के सीबी कोल परियोजना क्षेत्र में रह रहे बिरहोर परिवार से मुलाकात कर हाल जाना। इन्होंने बिरहोर बच्चों के बीच चॉकलेट वा बिस्किट का वितरण किये। बच्चें चॉकलेट वा बिस्किट पा कर काफी उत्साहित दिखे। बिरहोर टोला के उपरांत एसपी संवेदन शील मतदान केंद्र बुकरू पहुंचे। इस दौरान एसपी ने यहां के मतदाताओं से मिल कर भय मुक्त हो कर शत प्रतिशत मतदान करने का अपील किये।
एसपी अरविन्द कुमार सिंह ने मतदाताओं से कहा की अगामी 20 मई को हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा। मतदान को लेकर जिला के सभी बूथों में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद किया गया हैं। भारी सुरक्षा व्यवस्था में मतदाता भय मुक्त मतदान करें। इन्होंने मतदाताओं से मतदान के दिन किसी भी तरह का कोई समस्या होने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना देने की अपील लोगो से किये।
मौके पर बड़कागांव इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी अजीत कुमार समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे