विज्ञान देव महाराज जन्मोत्सव पर विहंगम योग संस्थान ने किया रक्तदान
केरेडारी। विज्ञान देव महाराज जन्मोत्सव पर विहंगम योग संस्थान के द्वारा केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में संस्थान के 14 लोगों ने रक्त दान किया।
मौके पर बजरंगी मालाकार, नंदकिशोर नायक, गोपाल कुमार दांगी, महेश महतो, नवल सिंह, कीनू साव, सचिन कुमार, दिनेश्वर साहू, उदय महतो, सत्यम कुमार, पवन कुमार, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन समेत कई लोग मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 66