रंजीत कुमार यादव
कुंदा। कुंदा प्रखंड अंतर्गत बोधाडीह पंचायत में दिलीप प्रसाद यादव के घर के सामने सड़क पर पानी जमने से सड़क तालाब में तब्दील हो गया हैं। सड़क में जमाव होने के कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के परेशानियों वा आने जाने में असुविधा को देखते हुए बोधडीह पंचायत के पंचायत समिति प्रतिमा देवी ने दिलीप प्रसाद यादव के घर से लेकर हरदाही महुआ तक 300 फिट नाली बनाने की घोषणा किए।
मौके पर अर्जुन पासवान, बीस सूत्री सदस्य दिलीप प्रसाद यादव तथा ग्रामीण उपस्थित थें।
नाली बनवाने का घोषणा किया गया जो
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 113