केरेडारी। प्रखण्ड के बेलतु पंचायत स्थित पंचायत भवन में सोमवार को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आम जनता की समस्याओं को लिखित रूप से लेकर समाधान भी किया गया। कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, प्रमुख सुनीता देवी,उपप्रमुख अमेरिका महतो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ रामरतन बर्णवाल, बीपीओ सुमन कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव मौजूद थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमन्द 30 लोगों को वृद्धा पेंशन स्वीकृत किया गया, राशन कार्ड 34, क्रेडिट कार्ड 6, जॉब कार्ड 18 व 100 लोगों के बीच साडी धोती का वितरण किया गया। इसी प्रकार 137 कम्बल का वितरण व 103 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। 25 जाती व 5आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन आये हैं। अबुआ योजना के तहत 479 आवेदन, सावित्री बाई फुले योजना के तहत 55, पशु दवा, पेयजल 29, गुरुजी योजना 12, लगान रशीद 13, भूमि प्रतिवेदन 14, आधार कार्ड 24, क्रेडिट कार्ड 1 का फार्म भरा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख सुनीता देवी ने कहा की राज्य सरकार इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार आम जनता की समस्याओं को ऑन द स्पॉट समाधान कर रही है। इस कार्यक्रम का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है।

वहीं शिविर में पहुंचे बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने विद्यालय के बच्चियों वा जेएसएलपीएस महिला समूहों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किये।
मौके पर मुखिया जितनी देवी, जनसेवक रवि राजा, पंसस पूनम देवी, उप मुखिया संजय कुमार साव, वार्ड सदस्य मकसूद मियां, लखन पासवान, धनेश्वर साव, बैजंती देवी, महेंद्र साव, सहित सैकड़ों महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे।


Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे