केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के बेंगवरी पंचायत भवन के समीप आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुवात प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ अमित कुमार, सीओ राम रतन वर्णवाल, मुखिया बेली कुमारी विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में 13 वृद्धा पेंशन, 2 विकलांग पेंशन, 5 पेंशन का शिकायत, 12 राशन कार्ड, 4 राशन कार्ड सुधार, 16 क्रेडिट कार्ड, 36 जॉब कार्ड, 100 धोती साड़ी, 165 कंबल का वितरण, 31 जाति प्रमाण पत्र, 31 आय प्रमाण पत्र, 390 अबुआ आवास, 44 सावित्री बाई फुले आशीर्वाद योजना, 300 साइकिल वितरण, 10 चरित्र प्रमाण पत्र हेतु आवेदन दिया गया। वही शिविर में 97 लोगो का स्वास्थ्य जांच कर दवाई का वितरण किया गया। वही जेएसएलपीएस महिला समूहों के बीच रोजगार सीसी लोन का वितरण विधायक अम्बा प्रसाद के द्वारा किया गया। विधायक ने शिविर में लोगो विकास योजनाओं से जुड़ने के प्रेरित किए। कहा की राज्य भर में वर्तमान सरकार के द्वारा कई विकास योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं। खास कर महिलाओ को कल्याण कारी योजनाओ में प्राथमिकता दिया जायेगा। बीडीओ अमित कुमार वा सीओ राम रतन वर्णवाल ने सरकारी योजनाओं को लाभ लेने के लोगो को प्रेरित किए।
मौके पर विधायक अंबा प्रसाद, पंसस देवनंदन महतो, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, बीपीओ सुमन कुमार, एमओ उमा शंकर प्रसाद, जनसेवक रवि राजा, रोजगार सेवक मनोज ठाकुर, चंद्रिका रजक, सफर रजा, राजेंद्र प्रजापति, रंजीत साव, समेत कई लोग शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे