केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के बुंडू पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिप सदस्य अनिता सिंह, प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ अमित कुमार, सीओ राम रतन वर्णवाल, उप प्रमुख अमेरिका महतो, मुखिया तुलसी तुरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिप सदस्य अनिता देवी, प्रमुख सुनिता देवी, उप प्रमुख अमेरिका महतो, बीडीओ अमित कुमार ने लोगो के सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिए। साथ ही ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ आगे बढ़ कर लेने को लेकर प्रेरित किए।
शिविर में विद्यालय के बच्चों के बिच स्कूल बैग, कल्याण विभाग से साइकिल का राशि, बुंडू प्रगति एएसएम, रितु एएसएम, किरीगढ़ा राज एएसएम को आरएफ ऋण 90 हजार, खपिया लक्ष्मी एएसएम, ज्ञानी एएसएम, क्रांति एएसएम को सीआईएफ ऋण एक लाख 50 हजार, बुंडू लक्ष्मी एएसएम, मां दुर्गा एएसएम को आईडी ऋण का वितरण किया गया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार, पंचायत सचिव तालेश्वर गोप, रोजगार सेवक उधेश्वर सिंह, चंद्रिका रजक, कुकुम, महेंद्र साव समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे