रंजीत कुमार यादव
कुंदा। कुंदा प्रखंड के पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष एवं बीस सूत्री सदस्य दिलीप प्रसाद यादव ने लावालौंग, बजरही, नावाडीह आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किए। नावाडीह आंगनवाड़ी ऑफिस में निरीक्षण करते हुए महिलाओं के बीच पॉकेट पाउडर वितरण किया। आंगनवाड़ी सेविका शोभा देवी सहायिका सेवंती देवी समेत कई ग्रामीण महिला बच्चा बच्ची उपस्थित थे।
हिदायत किया गया कि सरकारी लाभ मैनुअल के आधार पर लाभ पहुंचाइये और बच्चा बच्ची को पढ़ने के लिए प्रेरित करें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 214