केरेडारी। केरेडारी बीडीओ अमित कुमार वा डीआरडीए डीपीओ प्रभात रंजन बुधवार को सलगा वा कराली पंचायत में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने सलगा एवं कराली पंचायत में मनरेगा से संचालित टीसीबी, नाला जीर्णोधर एवं कूप निर्माण का जांच किए। बीडीओ नेयोजनाओं के कार्य को संतोष जनक बताया। साथ ही बीडीओ ने कनिय अभियंता, ग्राम रोज़गार, सेवक एवं बीएफ़टी के साथ पंचायत वार समीक्षा किये। बीडीओ ने कर्मियों को कार्य प्रणाली में सुधार करने का निर्देश दिए
मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार, कनिय अभियंता अशोक कुमार, निलेश बीएफ़टी प्रभु साव, ग्राम रोज़गार सेवक किशोर राम समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 175