प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर प्रतापपुर प्रखंड के बभने के लोग सड़क पर उतर कर जम कर बवाल काटा। साथ ही बिजली ऑफिस को घेराव कर बिजली व्यवस्था में सुधार करने का मांग किये। बभने गाँव के ग्रामीण रूपेश कुमार ने बताया कि इस भीषण गर्मी में भी हम लोगों को बिजली आपूर्ति सही से नहीं किया जा रहा हैं। यहां 15 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। आगे बताया की बभने के लिए 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया हैं। जो खराब हो गया हैं। जिसे चेंज करने के लिए बिजली विभाग के सभी कर्मियों को 15 दिनों से कहा जा रहा है। लेकिन उन लोगों के द्वारा सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। जिससे परेशान हो कर बभने के ग्रामीणों ने सड़क पर उतारकर बवाल काटा।
बभने पंचायत समिति सदस्या पार्वती देवी ने कहा की कई बार बिजली ऑफिस को सूचित किया गया है। लेकिन कोई काम नही हुवा। सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।
मौके रूपेश कुमार, अभिषेक कुमार, अनिल राम, कुणाल कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, सरोज कुमार, ओमप्रकाश कुमार, कमला देवी, राजमनिया देवी, लक्ष्मनिया देवी सौकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे