बिजली के खंभे से गिरने से लाइन मैन की मौत, गांव में शोक की लहर

प्रकाश कुमार | प्रतापपुर (चतरा)

प्रतापपुर थाना क्षेत्र के योगिडीह पंचायत के ग्राम घुज्जी गाँव निवासी आनंद कुमार रंजन के 28 वर्षिय पुत्र शशिकांत कुमार रंजन की मौत सोमवार को हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शशिकांत बिजली विभाग में लाइन मैन का काम करता था। जो बीते गुरुवार को बिजली के तार ठीक करने के लिए सलेमपुर गाँव गया हुआ था। जहाँ काम करने के दौरान पोल पर से गिर जाने के कारण उसकी सिर में गंभीर चोट आ गई। जैसी ही इसकी सूचना शशिकांत के परिजनों को परिजन आनन फानन में घायल को रानीगंज इलाज के लिए ले गए। जहाँ प्राथमिक इलाज के दौरान बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया। जहाँ घायल को इलाज चल रहा था कि सोमवार को उसकी मौत हो गई। इस संदर्भ में योगिडीह पंचायत के मुखिया बीरेंद्र यादव ने बताया कि शशिकांत करीब पांच सालों से बिजली विभाग में काम कर रहा था। लेकिन इसकी मौत के बाद कोई भी विभाग के कर्मी सुध लेने के लिए नही पहुंचे हैं। ऐसे में मुखिया ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर किया है। मौत की खबर से पूरे प्रखंड में मातम छा गया है। शशिकांत घर का इकलौता बेटा थ। शशिकांत के मृत्यु से उनके परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!