केरेडारी। केरेडारी के पगार ओपी थाना क्षेत्र के बड़की नदी छठ घाट पर बालू तस्करों के द्वारा नदी में खोदे गए गड्ढे में डूबने से एक बच्चें की मौत हो गई। मृत बच्चा पचडा पंचायत के प्रमोद साव के सात वर्षीय पुत्र शशिकांत कुमार बताया जा रहा हैं। इस घटना से गांव में मातम पसर गया हैं।
ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर बालू कारोबारियों को खुली छूट देने का आरोप लगाया हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बड़की नदी छठ घाट पर बालू तस्करों द्वारा जेसीबी मशीन से बालू का उठाव किया जाता हैं। जिससे नदी में बड़ा गढ़ा हो गया हैं। जिसमें डूबने से उक्त बच्चें की मौत हो गई। पुत्र की मौत से माता पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं। पिता ने बताया कि दोस्तो के साथ शशिकांत नदी के तरफ गया था। पैर फिसलने नदी के गड्ढा होने डूब गया। शाम को 4.00 बजे ईट बनाने वाले मजदूरों ने गढ़े ने बच्चें के शव को तैरता हुआ देखा। मजदूरों के शोर सुनकर आस पास के लोगों ने बच्चे के शव को नदी में बने गढ़े से बाहर निकाला।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे