केरेडारी। केरेडारी में लगातार हो रहे बालू के अवैध कारोबार के शिकायत पर हजारीबाग एसडीओ शैलेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के द्वारा बालू उठाव नदियों का जांच किया। जांच के दौरान नौवा खाप नदी, सायल नदी, बड़की नदी, गेरुवा नदी समेत अन्य बालू घाटों में बालू के उठाव देखे। बालू खनन से नदियों के दोहन को देख कर अधिकारी भौचक रह गए। सायल नदी वा नौवाखाप नदी में बालू के खनन स्तर का रिपोर्ट तैयार कर साथ ले गए। इसके अलावे अधिकारीयों ने सायल वा अन्य बालू घाटों में अवैध बालू उठाव वा नदी के पास बालू के स्टॉक को जब्त कर संबंधित लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों ने केरेडारी सीओ को दिया। कहा की केरेडारी में अवैध खनन वा परिवहन किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जायेगा। संबंधित कर्मी हर हाल में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करें।
मौके पर पुलिस उप निरीक्षक विकास दुबे, केरेडारी बीडीओ अमित कुमार समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे