6 साल पूर्व हो गया था पति का निधन, विधवा भी नही हुवा था शुरू
चतरा। चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के बलूरी पंचायत के ग्राम चौखडा में एक वृद्धा का घर ध्वस्त हो गया है। भुक्तभोगी मीना देवी ने बताई की लगातार हो रहे मूसलाधार वर्षा से मेरा मिट्टी का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। उन्होंने बताया कि सुखी संपन्न लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना व अबुवा आवास का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन अभी तक मुझे आवास योजना का लाभ नही दिया गया है। बृद्धा मीना ने बताई की ध्वस्त घर में हम अपने बाल बच्चों के साथ रह रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी सूद लेने तक नही पहुँचे। जबकि इसकी सूचना सभी लोगो को दिया गया है।
6 साल से है विधवा फिर नही मिला पेंशन योजना का लाभ
सरकारी दावे खोखली साबित हो रही हैं। यहां जनप्रतिनिधियों के लापरवाही से वृद्ध विधवा मीना देवी 60 वर्ष पेंशन से वंचित हैं। महिला ने बताया कि कई बार मुखिया वा अन्य बाबुओं को पेंशन के कहा परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया। वृद्धा ने स्थानीय बीडीओ वा डीसी से पेंशन बहाल कराने का मांग किए हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे