Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बारियातू में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, लोगो के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण

केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के बरियातू पंचायत भवन के प्रांगण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ अमित कुमार कुमार, जिप सदस्य गीता देवी, उप प्रमुख अमेरिका महतो, मुखिया नीतू कुमारी, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में 18 पेंशन, राशन कार्ड 2, केसीसी 4, पशुधन योजना 16, जॉब कार्ड 33, धोती साड़ी 100, कंबल 163, जाति प्रमाण पत्र 10, आय 10, राशिद निर्गत 6, विद्युत कनेक्शन 9, भूमि प्रतिवेदन 19, सावित्री बाई फुले 65, अबूआ आवास 214, 107 बच्चों के बीच साइकिल राशि का वितरण किया गया। शिविर ने बतौर मुख्य अतिथि अंबा प्रसाद शामिल हुवे। यहां विधायक ने जेएसएलपीएस महिला समूहों के बीच रोजगार सीसीएल लोन का वितरण किया गया। विधायक ने शिविर में लोगो को विकास योजनाओं के बारे ने जागरूक किए। कहा की वर्तमान सरकार के द्वारा कई विकास योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं। जिसका लाभ हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर ले।बीडीओ अमित कुमार ने सरकारी योजनाओं को लाभ लेने के लिए लोगो को प्रेरित किए।

मौके पर विधायक अंबा प्रसाद, पंसस जागेश्वर साव , विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, बीपीओ सुमन कुमार, एमओ उमा शंकर प्रसाद, जनसेवक रवि राजा, पंचायत सेवक ब्रज किशोर महतो, रोजगार सेवक मो. अशगर, मनोज ठाकुर, जुगेश प्रसाद, चंद्रिका रजक, राजेंद्र प्रजापति, शारदा ऋषि, महेंद्र साव, तिलेश्वर महतो, समेत कई लोग शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!