केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के हेवई पंचायत भवन प्रांगण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ अमित कुमार , सीओ राम रतन वर्णवाल, जिप सदस्य गीता देवी, उप प्रमुख अमेरिका महतो, मुखिया भारती देवी, के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में सबसे अधिक भीड़ अबुआ आवास के लिए देखा गया। अबुआ आवास में 648 आवेदन जमा किए।
इसके अलावे शिविर में वृद्धा पेंशन 20, रशन कार्ड सुधार 8, क्रेडिट क्रेडिट कार्ड 14, पशु धन 32, जॉब कार्ड 30, धोती साड़ी 100, कंबल 162, स्वास्थ्य जांच 81, जाति प्रमाण पत्र 23, आय प्रमाण पत्र 25, राशिद निर्गत 12, पशुपालन दवा 95, सावित्री बाई फुले आशीर्वाद योजना 71, साइकिल 25, आधार कार्ड का 25 आवेदन जमा हुवा। जमा आवेदन पर केरेडारी बीडीओ वा सीओ ने पेंडिंग आवेदन को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिए।
मौके पर पंसस साजन कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, बीपीओ सुमन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अमित दुबे समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे