Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाबा कुट्टी में लाल बाबा का मनाया गया 21 वीं पुण्यतिथि, भव्य भंडारे का अयोजन

प्रकाश कुमार प्रतापपुर (चतरा)। प्रखंड के योगियारा में स्थित बाबा कुटी आश्रम में मंगलवार को श्री श्री 108 संत मुनी जी महराज उर्फ लाल बाबा की 21 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। मौके पर क्षेत्रीय कलाकार सियाराम पासवान सहित कई कलाकारो ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर दो दिनों तक भजन कीर्तन का अयोजन किया गया। वही पुण्यतिथि में बिहार के गुफा शेरघाटी, कौलेश्वरी सहित अन्य स्थानों से कई साधुओं ने भाग लिया। इस दौरान भव्य भंडारे में पूरी, सब्जी और बुंदिया का अयोजन किया गया था। भंडारे में योगियारा, मैराग, सिजुआ, नावाडीह, लिदिक, कुकुरमन आदि दर्जनों गांवों के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने लाल बाबा के आश्रम का प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारा एवं पुण्यतिथि का आयोजन आश्रम के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, जिप सदस्य प्रतिनिधि संतोष राणा,मुखिया आशीष भारती,पूर्व मुखिया पति बसंत पासवान, उपमुखिया उमेश राम,उनके सहयोगियों सत्यनारायण सिंह, उपेंद्र सिंह, रामानुज सिंह, राजदेव यादव, जनार्दन सिंह,अभिमन्यु सिंह अरविंद साव, मुकेश विश्वकर्मा,शंभू पासवान,वार्ड सदस्य कृष्णमोहन पासवान,प्रवीण साव,प्रवित गझू ,शंकर साव सहित अन्य लोगो ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!