बादम में आयोजित स्व अहसान खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बलिया की टीम ने जमाया कब्ज



एकतरफा मुकाबले में बलिया ने सिरमा को 7 विकेट से धोया, बिना विकेट खोए 66 रन का लक्ष्य को आसानी से किया पुरा

बड़कागांव। बड़कागांव प्रखंड के ऐतिहासिक बीएमसी मैदान बादम में आयोजित स्व अहसान खान मेमोरियल नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बलिया की टीम ने जीता। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिरमा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 66 रन का ही स्कोर बना सकी। सिरमा के दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। बलिया के तरफ से निलेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 11 रन दे कर 4 विकेट हासिल किया। जवाब में बलिया ने एक तरफा प्रदर्शन करते हुए बिना विकेट खोए 4.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। बलिया के तरफ से सलमान और  कृष्णा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सलमान ने 16 गेंदों में 2 छक्का और 6 चौके की मदद से 42 एवं कृष्णा ने 9 गेंदों में 2 छक्का और 2 चौका के मदद से 23 रन बनाया।टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुष्कार बलिया टीम के शाहरुख, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरुस्कार हजारीबाग टीम के शेरू, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरुस्कार बलिया के सलमान को एवं मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुस्कार निलेश कुमार को दिया गया।
विजेता टीम बलिया को बीस हजार का नकद एवं ट्रॉफी एवं सिरमा की टीम को तेरह हजार रुपए एवं ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया।मैच में अंपायरिंग शहंशाह खान और आकिब अनवर ने किया। मौके पर मुख्य रूप से गोंदलपुरा पंचायत के मुखिया बासुदेव यादव, बादम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक दास, पंचायत समिति सदस्य राजा खान, गौतम वर्मा, बादाम अंजुमन सदर मो मोकित उल्लाह, अध्यक्ष जुबेर खान, उपाध्यक्ष मोदस्सर,  खान, सचिव नासीब खान, शीहान जफर, नौशाद, फैसल, आदिल, अदनान, भास्कर, ताबिश, सब्बू, अलमास, मंजर अली, मंजर अकरम,  विजय यादव, नियाब, जिशान, शानू, आरिज खान, पिंटू खान, प्रकाश राम, सोनू सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!