महुआडांड। असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक नवरात्र व विजयदशमी का त्योहार महुआडांड प्रखण्ड में भगवती प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्वक सम्पन्न हुवा। हिन्दू समुदाय के द्वारा शंखनाद के साथ पूरे आस्था और भक्तिमय वातावरण में मां दुर्गा की विदाई की गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लातेहार पुलिस अधीक्षक एवं महुआडांड एसडीपीओ के निर्देशानुसार महुआडांड थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में चौक चौराहों में पुलिस बलों को तैनात किया गया था।
इससे पूर्व विजयदशमी के अवसर पर बुधवार को महुआडांड़ हिन्दू महासभा की ओर से महुआडांड़ बस स्टैंड पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महुआडांड बिपिन कुमार दुबे, एसडीपीओ राजेश कुजूर, सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान, थाना प्रभारी आशुतोष यादव, एसआई रतन टुडू एवं हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के द्वारा संयुक्त रूप से बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया। रावण दहन मे हजारो की भारी संख्या मे हिंदू समुदाय के लोग मौजूद थे। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व मे पुलिसकर्मी पुरी तरह से मुस्तैद थें।
महुआडांड हिन्दू महासभा ने प्रशासन को दी बधाई

महुआडांड प्रखण्ड में नवरात्र व दशहरा के शांति पूर्वक संपन्न होने पर महुआडांड हिन्दू महासभा ने लातेहार उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, महुआडांड एसडीएम बिपिन कुमार दुबे, एसडीपीओ राजेश कुजूर, बीडीओ अमरेन डांग, सीओ संतोष कुमार बैठा, सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान, महुआडांड थाना प्रभारी आशुतोष यादव समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
महुआडांड के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोकगीत एवं पुरानी पंरपंरा है कायम
महुआडांड के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोकगीत एवं पुरानी पंरपंरा कायम है। इसकी झलक दुर्गा पूजा में एक बार फिर दिखाई पड़ी। हम बात कर रहें हैं महुआडांड के राजडण्डा, बोहटा, चटकपुर, महुआडांड, नेतरहाट, हामी आदि ग्रामों की। आज भी इन ग्रामीण क्षेत्रों में लोकगीत एवं पुरानी पंरपंरा है कायम। जहां ना डीजे की शोरगुल है और न ही फिल्मी गानो पर बेहुदा डांस। यहां के ग्रामीण जनता विजयदशमी के अवसर पर पुरानी पंरपंरा के अनुरूप लोकगीत गाते हुए आदिवासी नृत्य कर जगत जननी माँ दुर्गे की प्रतिमा को विसर्जन करते हैं।
लातेहार जिप अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी पहुँची दुर्गा बाड़ी परिसर
विजयदशमी के अवसर पर बुधवार को लातेहार जिप अध्यक्ष पूनम देवी महुआडांड स्थित दुर्गा बाड़ी परिसर पहुँची। मां दुर्गा को नमन कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की। साथ ही महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं कमेटी के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
दशहरा का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने में महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, बजरंग दल के पलामू विभाग संयोजक सुरज प्रसाद, बजरंग दल के प्रखण्ड अध्यक्ष अंकुश जायसवाल, अंतु साव, शंभू प्रसाद, भानू प्रसाद, बृजमोहन जायसवाल, मनोज कुमार गुप्ता,बिजय जायसवाल, अजय प्रसाद, आनंद नाथ शाह, शिवनाथ प्रसाद, अंकुश जायसवाल, प्रशांत सिंह, मनोज कुमार जायसवाल (किराना), भोला सोनी, हीरालाल प्रसाद, संदीप कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, दिलीप कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, रमेश जायसवाल, गणेश प्रसाद, मंटू प्रसाद, बलराम प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, बिहारी जायसवाल, आनंद नाथ शाह का महत्व पूर्ण योगदान रहा।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे