बड़कागांव विधायक ने केरेडारी में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कार्य का की समीक्षा

केरेडारी। झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर केरेडारी, पेटो पंचायत भवन में अयोजित शिविर में विधायक अंबा प्रसाद शामिल हुई। इस दौरान विधायक ने महिलाओं से मिल कर ऑफ लाइन वा ऑन लाइन आवेदन करने पर जोर दिया। विधायक ने कहा की जिन महिलाओं का राशन कार्ड में नाम नहीं है वे भी पिता या पति के राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इस दौरान विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को हार वर्ग के योग्य लाभुकों को लाभ दिलाने में सहयोग करने का निर्देश दी।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, मुखिया प्रतिनिधि गुरदयाल साव, केरेडारी मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो, उपप्रमुख अमेरिका महतो, पंचायत सचिव रोहित राज समेत कई महिला पुरुष मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!