बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव वा अंकित राज को ईडी का नोटिस, दो सप्ताह बाद पूछताछ के लिए बुलाया मुख्यालय


रांची। कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और अंकित राज को ईडी ने पुछताछ के लिए नोटिस भेजा है। ईडी ने पूछताछ के लिए तीनों को दो सप्ताह का समय दिया हैं। बताते चले की बीते 12 मार्च को जबरन वसूली, लेवी की वसूली, अवैध बालू खनन और जमीन पर कब्जा करने को लेकर ईडी ने अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े लोगों के 17 ठिकानों पर छापामारी की थी। इस दौरान 35 लाख रुपये, डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों के नकली टिकट, हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और झारखंड राज्य में अवैध बालू खनन से संबंधित साक्ष्य ईडी के हाथ लगे हैं। सभी को जब्त कर लिया गया है।

ईडी ने योगेंद्र साव वा परिवार के ऊपर दर्ज मामलो को लेकर शुरू की जांच

योगेंद्र साव वा उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ झारखंड पुलिस द्वारा दर्ज 15 से अधिक एफआईआर दर्ज किया गया हैं। दर्ज़ मामलो के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की। प्राथमिकी में योगेन्द्र साव, अंबा प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न प्रकार की आपराधिक मामले दर्ज हैं

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!