• ग्रामीणों ने भवन निर्माण में अनियमिता बरतने का लगाया आरोप, हजारीबाग उपायुक्त से करेंगे संवेदक के खिलाफ शिकायत
बड़कागांव। बड़कागांव प्रखंड के गंगा दोहर गांव में हो रहे चौपदार बलिया पैक्स भवन निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने संवेदक पर लगाया हैं। भवन में किया गया लीलटन का ढलाई सेटरिंग हटते भरभरा कर गिर गया। भवन निर्माण में बरते जा रहे अनियमितता को लेकर गंगादोहर के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक के द्वारा भवन निर्माण कार्य में बरते जा रहे अनियमितता का शिकायत हम लोग हजारीबाग उपायुक्त से मिलकर करेंगे। साथ ही भवन निर्माण में लगे संबंधित लोगों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग करेंगे। ग्रामीणों ने आगे कहा कि लिल्टन की सरिया को पिलर के साथ जोड़कर ढलाई होना चाहिए था। रॉड की मात्रा को बचाने के लिए संवेदक ने अलग कर दिया गया था। जिससे लीलटन गिर गया, हालांकि यहां काम करने वाले मजदूर भी बाल बाल बचे।
पूर्व पैक्स अध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा की जहां भी फैक्स अध्यक्ष की निगरानी में काम हुआ है ,वहां का पैक्स भवन अच्छा सुंदर बना है। परंतु जब से टेंडर के माध्यम से पैक्स भवन का निर्माण हो रहा है वहां गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो रहा है। वही कार्य कर रहे पेटी कांट्रेक्टर विजय यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लिल्टन गिरा नहीं है यह अफवाह है। वहीं इंजीनियर दिवेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर जाने के बाद देख कर कुछ बता सकते हैं। साथ मामले में गहनता से जांच करने का बात कहा।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे