बड़कागांव। हजारीबाग जिला के बड़कागांव में आरएस एजुकेशनल और बुद्ध रिलिजिस ट्रस्ट बड़कागांव के द्वारा आरएस बुद्धिम इवनिंग कॉलेज बड़कागांव की स्थापना किया गया। जिसका उद्घाटन प्रोफेसर रामसेवक सचिव करणपुरा इंटर महाविद्यालय के द्वारा फीता काट कर किया गया। प्रोफेसर रामसेवक ने कहा की यह संस्थान बौद्ध धर्म के अल्पसंख्यक संस्थान के रूप में जाना जाएगा। यहां कामगार व्यापारी तथा छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा की डिग्री प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम में मोहम्मद इब्राहिम ने कहा की इस तरह का उठाया गया नया कदम बड़कागांव के लोगो को शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। इस महाविद्यालय में 70 छात्र सेमेस्टर वन में नामांकन लिया है। जिनकी कक्षाएं अब बड़कागांव में ही होगा। छात्र छात्राओं की कक्षाएं नियमित रूप से होगी। जिससे बच्चें को उच्च शिक्षा में बल मिलेगा।
कार्यक्रम में युवा सामाजिक नेता सोनू इराकी, मॉडन स्कूल के संस्थापक इब्राहिम, संजय सागर, मोहम्मद इमाम, प्रोफेसर नरेश कुमार दांगी, दयाली महतो, आशा कुमारी, एवं सेमेस्टर वन के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे