बड़कागांव(हजारीबाग)। बड़कागांव पुलिस ने छापामारी कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडा फोड़ किया। थाना प्रभारी विनोद तिर्की के नेतृत्व पुलिस ने चोरी के 6 गाड़ियों के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। चोरी की मोटर साइकिल का बिक्री की गुप्त सूचना पर बड़कागांव पुलिस ने थाना क्षेत्र के सांढ निवासी रूपेश कुमार (उम्र करीब 19 वर्ष पिता नरेंद्र कुमार), रोशन कुमार (उम्र करीब 19 वर्ष पिता कृष्ण कुमार) के लोकेशन पर सदर थाना क्षेत्र में छापामारी किए। इन दोनो के पास से अपाची मोटरसाइकिल जेएच 02 एपी 1571, काला रंग का पल्सर 150 सीसी जेएच 24ए 3867, दूसरा काला रंग का पल्सर 150 सीसी जेएच 02ए सी 6990 को बरामद किया। इन दोनो से पुलिस के पुछताछ कर इनके निशानदेही पर शुक्रवार को शिवाडीह निवासी पप्पू कुमार पिता वीरेंद्र प्रसाद के घर से काला रंग का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जे एच 02एयू 5043, शिवाड़ीह के ही अरविंद कुमार पिता उमेश प्रसाद के घर से काला रंग का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जेएच 02ई 0522 एवं बादम निवासी मोहम्मद काशिफ पिता मोहम्मद सफदर इमाम के घर से मेरून रंग का होंडा शाइन मोटरसाइकिल जेएच 01 एएक्स 7652 को बरामद किया। साथ ही मोटर साईकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मोटर साइकिल चोरी की घटना में अनुसंधान के क्रम में हुवा खुलासा
बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि केरिगढ़ा गांव से बीते 12 तारीख को सफेद रंग का टीवीएस अपाची चोरी हो गई थी। जिसको लेकर बड़कागांव थाना में कांड संख्या 250/23 धारा 379 दर्ज किया गया था। पुलिस अनुसंधान में घटना के दिन कॉल डंप वा ग्रामीणों के निशान देही पर कई जगह छापामारी किया गया। मोटर साइकिल बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर 6 मोटरसाइकिल वा पांच चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे