बड़कागांव पुलिस ने चाकू से हमला करने के मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल



बड़कागांव। बड़कागांव पुलिस शनिवार मुख्य चौंक पर चाकू से हमला करने के मामले में 6 अभियुक्त को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया। गिरफ्तार राजा यादव और राजविंदर यादव पिता विमल यादव चौपारण, राहुल यादव उर्फ रोहित यादव पिता अर्जुन यादव हजारीबाग मुफ्फासिल, गोल्डन यादव उर्फ विक्रम यादव पिता नेमन गोप कटकमदाग, शिवम कुमार पिता प्रदीप कुमार यादव कटकमदाग, रिशु कुमार पिता हेमराज साव कटकमदाग, विक्रम कुमार यादव पिता विशेश्वर गोप कटकमदाग का रहने वाला हैं। आरोपियों के विरुद्ध बड़कागांव थाना कांड संख्या 42/25, धारा 126(2), 115(2), 117(2), 118(1), 109(1), 3(5) तहत मामला दर्ज है।

बता दें कि बुधवार 27 फरवरी को बड़कागांव चौक में पिपराडीह निवासी ललन यादव और चंदन यादव को धारदार चाकू से हमला करके घायल करने का आरोप है।

बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि किसी भी तरह का गुनहगार नहीं बक्शा जायेगा। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में बड़कागांव थाना के एसआई इंद्रजीत कुमार के अलावे पुलिस जवान के सशस्त्र बल शामिल थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!