बड़कागांव के सिरमा में सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन


बड़कागांव। प्रखंड के सिरमा मैदान में प्रखंड स्तरीय सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच चेपाखुर्द और पेटो के बीच खेला गया। जिसमें चेपाखुर्द ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद रागिब बने, वही दूसरा मुकाबला सिरमौर और मोहगई के बीच खेला गया। जिसमें मोहगाई के टीम ने जीत हासिल किया। मैन ऑफ द मैच आमला बनें।

टूर्नामेंट के आयोजक हसनैन ने बताया कि गेम सर्किल का होगा और इसमें एक टीम में आठ खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं और आठ ओवर का ही गेम होगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह सर्कल टूर्नामेंट बड़कागांव प्रखंड में पहली बार आयोजन किया गया हैं। मंच संचालन जानिसार आलम ने किया।

टूर्नामेंट उद्घाटन में मुख्य अतिथि समाजसेवी शाहिद उर्फ सोनू, मुखिया प्रतिनिधि असीम अरशद, जेबीकेएसएस सदस्य राकेश मेहता, मो इरफान, अमानत अली, मो तारीक, मुन्ना, इंतखाब, अरहर गाजी, हसनैन, सलीम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!