बड़कागांव। बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गाया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, सीओ बालेश्वर राम, पंचायत मुखिया सह बड़कागांव मुखिया संघ के सचिव बासुदेव यादव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
ग्रामीणों का शिविर में कुल 893 मामले आए। शिविर में अबुआ आवास योजना के लिए 638, बिरसा सिंचाई को निर्माण के लिए 11, पशु सेड के लिए 43, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 2, सर्वजन पेंशन के लिए 32, निर्विवादित मामलों में लगन रसीद निर्गत के लिए 3, आयुष्मान कार्ड के लिए 1, चिकित्सा अनुदान के लिए 4 जन्म प्रमाण पत्र के लिए 6 एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 3 आवेदन किया गया जिसे संबंधित विभाग को अग्रसारित की गई। वहीं सावित्रीबाई फूलों किशोरी समृद्धि योजना के तहत 7, साइकिल सहायता योजना के तहत 5, कंबल का वितरण 20, धोती साड़ी का वितरण 65, इलाज के साथ दवा का वितरण 45, नेत्र जांच 2 टीवी जांच एक, जॉब कार्ड 5 का आ दिन मिला। साथ ही विद्यालय के बच्चों वा जेएसएलपीएस महिला समूहों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
मौके पर कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भास्कर राज,प्रखंड 20 सूत्री सदस्य जमाल सगीर, बीपीओ हीरो महतो अरुण कुमार, प्रखंड कोऑर्डिनेटर आशीष पासवान, कनीय अभियंता जयप्रकाश चौधरी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका रुखसाना परवीन, कंप्यूटर ऑपरेटर रविंद्र कुमार, प्रकाश कुमार ,दीपक कुमार, विवेक सिंह अनंत कुमार,शशी कुमार बुधन साव, अहमदुल्लाह समेत कई लोग शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे