बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा गांव में ही मिले : निदेशक रामोतार

पेटो पंचायत में इंडियन पब्लिक स्कूल का नया भवन का किया गया उद्घाटन

केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के पेटो पंचायत के डम्भा बागी में इंडियन पब्लिक स्कूल के नया भवन का उद्घाटन गुरुवार को किया गया। इस दौरान सांकृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक नृत्य वा संगीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक रामोतार रजक ने की। मौके पर रामोतार रजक ने कहा कि शुरुआती उम्र से ही सपना था कि वे समाज में शिक्षा का अलख जगाये। इसी उद्देश्य से विद्यालय की स्थापना किए। बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा गांव में ही मिले।

विधायक अंबा प्रसाद वा सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार ने कहा कि विधालय निदेशक द्वारा 2014 से पेटो में विद्यालय चलाने का काम कर रहे हैं। डम्भा बागी में नया विद्यालय भवन बनाकर इन्होंने बच्चों को और उज्जवल भविष्य बनायेगें। प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि पेटो पंचायत में इस तरह का आधुनिक स्कूल खोल कर पूरे केरेडारी क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
मौके पर विधायक अंबा प्रसाद, चतरा डीएसपी केदार राम, प्रमुख सुनीता देवी, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, सीओ रामरतन वर्णवाल, मुखिया कौशल्या देवी, पंसस अरविंद साव, अनिता देवी, प्रधानाध्यापक बिकास कुमार, उप प्रधानाध्यापक रूही कौसर, प्रबंधन समिति अध्यक्ष नारायण यादव, शिक्षक राजकमल प्रसाद, सुभाष कुमार, बिक्की कुमार, दीपा, मुकेश बिक्की समेत अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!