प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। प्रखंड के 10+2 उच्च विद्यालय के मैदान मे फ्रेन्डसिप क्रिकेट मैंच का आयोजन शनिवार को किया गया। फ्रेन्डसिप क्रिकेट मैच का आयोजन बीडीओ अजय कुमार दास एव सीओ नित्यानंद दास के संयुक्त नेतृत्व में खेला गया। मैंच प्रशासन एकादश बनाम पब्लिक एकादस की टीम के साथ 15-15 ओवर का खेला गया। प्रशासन एकादश की ओर से बीडीओ अज कुमार दास, सीओ नित्यानंद दास, 10+2 उच्च विद्यालय के प्राचा्र्य कृष्ण कुमार दूबे, शिक्षक राजकुमार शुक्ला, सुशील यादव, अविनाश कुमार, विश्वाजीत कुमार, मो कैफ अल्वी, पंकज कुमार, रंजीत , संजय कुमार वही पब्लिक एकादश की टीम मे बिनोद गुप्ता,शुभम, बिहारी,सतेन्द्र,आकाश, अंकित सिन्हा, गोलु कुमार, समसिल, राहुल,आशिष,रिशु खेल रहे थे। टॉस जीत कर प्रशासन एकादश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुवे मात्र 51 रन बनाये। वही पब्लिक एकादशक की टीम लक्ष्य का पीछा कर 52 रन बनाकर मैच दस विकेट से जीत लिया।
पब्लिक एकादश टीम मे रिशु व गोलु के अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रशासन व पब्लिक टीम के खिलाड़ियों ने दर्शको को बधाई देते हुवे उज्जवल भविष्य की कामना किये। वही स्कोर्र के रूप मे विकास कुमार, कमेन्टेटर के रूप मे पीएलवी गोबिन्द टाकुर, आम्पायर के रूप मे संदीप ठाकुर एवं बिपिन कुमार शामिल थे।
मौके पर बीडीओ अजय कुमार दास, सीओ नित्यानंद दास, प्राचार्य कृष्ण कुमार दूबे ने संयुक्त रूप से बताया कि फ्रेडसिप मैच एक बहाना था। फ्रेन्डसिप मैच के दौरान मतदाताओ को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम चलायी गई। विद्यालय के छात्राओ,व छात्राओ के द्वारा बनाये गये पोस्टर बैनर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्त्व को बताया गया। तथा आगामी 20 मई को अपने अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की गई।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे