केरेडारी। केरेडारी मुख्य चौंक स्थित मुकेश फल दुकान से ताला तोड़ कर चोरी करने वाले दो नाबालिक चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा। नाबालिक चोर केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुठान का रहने वाला हैं। केरेडारी पुलिस ने दोनों नबालिक अपराधियों से पुछताछ कर बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया। अपराधियों के निशानदेही पर केरेडारी पुलिस ने 10200 रुपया नगद, कांड में प्रयुक्त हथियार को जब्त किया हैं।
इस संबंध में केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा की दोनो नाबालिक ने चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया हैं। दोनो ने बताया की फल दुकान से 81 हजार नगद वा फल चुराया था। चुराए गए पैसे से दोनो ने एक एक फोन खरीदा था। जिसे ग्रामीणों ने रख लेने की सूचना हैं।
बताते चलें की दोनो चोर 18 मई की रात्रि 12.29 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुरा घटना पास दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। गांव में वीडियो वायरल होने पर दोनो को पकड़ा गया।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे