Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

फलेरिया से बचाव को लेकर प्रतापपुर सीएचसी में सुपरवाइजर को दिया गया प्रशिक्षण

प्रकाश कुमार

संवाददाता प्रतापपुर (चतरा)। फलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रतापपुर सीएचसी सभागार में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आयोजन का अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सक कुमार संजीव ने की। बैठक में जिला से डीओ रंजीत कुमार मिश्रा, पीसीआई के जिला समन्वयक अभिषेक कात्यान व डब्लूएचओ से राजू कुमार उपस्थित रहे। चिकित्सा प्रभारी कुमार संजीव ने बताया कि प्रखंड में फाइलेरिया के संक्रमण को रोकने के लिए एमडी/आइडीए कार्यक्रम को 10 अगस्त से 25 अगस्त तक संचालित किया जाएगा और हम सभी मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाए। इस मौके पर जिले से आए लोगो ने भी एमडीए/आईडीए के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही फलेरिया कैसे फैलता है, फाइलेरिया का बचाव कैसे करें, व फलेरिया के लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई। वही एमडीए व आईडीए की दवा खुराक के बारे में भी जानकरी दी गया। इस मौके पर सभी सुपरवाइजर मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!