केरेडारी। एनटीपीसी चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना ने संस्कृति महिला समिति के बैनर तले 60 महिलाओं को तीन महीने का सिलाई प्रशिक्षण दिया गया था । जिसके बाद सभी महिलाओं को प्रणाम पत्र के साथ 60 मशीन दिया गया। यह कार्यक्रम ग्राम जोरदाग के मुंडा टोली विद्यालय के समीप में हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित एनटीपीसी चट्टी बरियातु परियोजना के जीएम नवीन गुप्ता केरेडारी जीएम फैज तैयब ने बताया कि एनटीपीसी परियोजना द्वारा संचालित यह प्रशिक्षण सभी महिलाएं को स्वावलंबन की ओर अग्रसर करती है। रोजगार सृजन का भी यह एक विकल्प है। मुझे जितनी खुशी यहां कोयला निकालने में होती है, ठीक वैसी ही खुशी मैं आज इन प्रशिक्षित महिलाएं के चेहरे में देख पा रहा हूं। कार्यक्रम में उपस्थित संस्कृति महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती राखी गुप्ता ने कहा कि स्वालंबन होने से महिलाएं अपने परिवार के पालन-पोषण में आर्थिक रूप से भी सहायता कर सकती है।मौके पर केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी,चट्टी बरियातू जीएम नवीन गुप्ता,केरेडारी जीएम फैज तैयब,मुखिया महेश साव, एनटीपीसी के अधिकारी मो वासिफ, मृत्युंजय वर्मा निल माधव स्वयं सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।
![](https://news24jharkhandbihar.com/wp-content/uploads/2023/10/20231018_165331-1-1024x461.jpg)
![news24jharkhandbihar](https://news24jharkhandbihar.com/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-design-7-1_uwp_avatar_thumb.png)
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे