केरेडारी(हजारीबाग)। एनटीपीसी की चट्टीबारियातू कोयला खनन परियोजना से प्रभावित पेटो पंचायत के चट्टी पेटो स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में महिलाओं के बीच 61 सिलाई मशीन का वितरण शुक्रवार को किया गया। सिलाई मशीन का वितरण सीबी कोल परियोजना के जीएम नविन गुप्ता, मुखिया कौशल्या देवी, पंसस सदस्य अरबिंद साव के द्वारा संयुक्त रूप से किया। साथ ही सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र भी दिया किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए चट्टी बरियातू के जीएम नविन गुप्ता ने कहा की सीएसआर के तहत परियोजना से प्रभावित क्षेत्र में एनटीपीसी के द्वारा समय समय पर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस से हमारे प्रखंड की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। एनटीपीसी के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य कई क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। और आने वाले समय में और भी महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा।
मौके पर परियोजना के अपर महाप्रबंधक नीलमाधव स्वाइन, मोहम्मद वासीफ़, अनिल कुमार सोनी, एवं वरिष्ठ प्रबंधक श्री नवीन गुप्ता, गुरुदयाल साव,अमित प्रसाद गुप्ता, बसन्त कुमार साव, कंचन यादव, प्रकाश साव, सकुल साव, शकुंती देवी ने उपस्थित थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे