Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रशासन वा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 21 घंटे बाद हटा सड़क जाम,यात्रियों ने लिया राहत का सांस

ट्रक के चपेट में आए पूनम के परिजनों ने किया था सड़क जाम

केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के लोयसुकवार भदईखाप चौक के समीप हुवे सड़क दुर्घटना में मृत पूनम देवी के परिजनों ने मुआवजा के मांग को लेकर सड़क में जम कर हंगामा किए। इस दौरान मुख्य मार्ग में आवागमन पुरी तरह से अवरुद्ध हो गया था। सड़क जाम के दौरान ग्रामीणों वा पुलिस प्रशासन के बीच काफी नोक झोंक भी हुवा। गुरुवार सुबह 11 बजे बड़कागांव इंस्पेक्टर अनिल कुमार, केरेडारी सीओ राम रतन वर्णवाल, थाना प्रभारी अजीत कुमार वा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहल पर परीजनों को 75 हजार नगद दिया गया। साथ ही पारिवारिक लाभ देने, वाहन इंश्योरेंस का क्लेम में सहयोग करने, एनटीपीसी में एक को नौकरी दिलाने के आश्वासन पर मृतक के परिजनों ने 21 घंटा बाद टंडवा हजारीबाग मुख्य पथ से जाम को हटा लिया। सुलह नामा के उपरांत केरेडारी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।
इस मामले में मृतिका के पति राजेंद्र गंझु के आवेदन पर केरेडारी थाना में मामला दर्ज कराया गया हैं। जिसमें वाहन मालिक राजू साव, वाहन चालक को आरोपी बनाया गया हैं।


ठप रहा कोयला का ट्रांसपोर्टिंग :- सड़क जाम रहने के कारण एनटीपीसी के सीबी कोल परियोजना में कोयला ढुलाई 24 घंटे तक बाधित रहा। सड़क जाम हटने के उपरांत गुरुवार दोपहर 2 बजे से कोयला की ढुलाई शुरू हो सका। सड़क जाम के दौरान सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यात्री वाहन दूसरे मार्ग से आवागमन कर रहे थें, जिससे यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!